कविता – हमसफ़र
सजने संवरने में दुनिया भर के लोग,
हमेशा रहते हैं परेशान।
खुशियां वास्तविक रूप में स्वीकार्य नहीं है,
इस परिकल्पना को,
नहीं देते सम्मान।
खूबसूरत बगीया है,
जिंदगी में खुशियों का संसार।
हर वक्त आने वाले समय में,
हम करें इसे स्वीकार।
हमसफ़र मतलब शब्द का,
अटूट बंधन है।
मजबूत ताकत बनकर रहने वाली,
उम्दा गठबंधन है।
अच्छे बुरे वक्त में नहीं फंसता है यह संसार।
दुआ करते हैं लोग अक्सर,
मानते हैं इसी तरह से,
जिंदगी हो जाती है आसान।
बुरे वक्त में ही इस नज़्म की,
पहचान होती है।
नज़रों से देखा जाए तो,
यही सही- सही पहचान होती है।
मजबूत रिश्ते इस ताकत से,
रूबरू कराने की परिकल्पना है।
यही वजह है कि सब लोग अक्सर कहते हैं,
यही खुशहाल जिंदगी की,
सबसे खूबसूरत अल्पना है।
हमेशा लगातार मेहनत और लगन से,
इस प्यार को लेकर तरह-तरह से,
ख्याल आता रहता है।
मनमंदिर में शामिल होने की,
होड़ में शामिल होने की,
लगातार मेहनत करते हुए,
आगे बढ़ता हुआ दिखता है।
— डॉ. अशोक, पटना