लघुकथा

व्यवहार

अरे अखिल, जरा बाबा को खाना देकर आना।
जी, मम्मी।
ले यह थाली दे आ।
मम्मी आज आपने मटर पनीर की सब्जी बहुत बढ़िया बनाई,खाकर मजा आ गया। अरे
बाबा की थाली में तो आपने मटर पनीर की सब्जी परोसी ही नहीं ! इसमें तो घिया की
सब्जी है।
बेटा बुदापे में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। इसीलिए पनीर की सब्जी उन्हें दी नहीं।
ओह ! मम्मा आप भी जब बूढी होगी, तो आपकी भी पाचन शक्ति कमजोर हो जायेगी !
क्या मतलब?
मतलब यह मम्मा, कि तब मुझे भी आपको मटर पनीर की जगह घिया की सब्जी देने की
जरूरत पड़ेगी क्या। ताकि आपका हाजमा भी सही बना रहे !
( चौंक कर व संभल कर ) लगता है तू बहुत बड़ा हो गया है ! अच्छा बाबा के लिए पनीर
की सब्जी भी ले जा। अब तो खुश है ना !
जी, मम्मी, अब आपको भी… !

— विष्णु सक्सेना

विष्णु सक्सेना

पिता - स्व ;महाशय विशम्बर दयाल माता -स्व ;श्रीमती कौशिल्या देवी जन्म -26 जनवरी 1941 ,दिल्ली शिक्षा -,डी एम् ई आनर्स रूडकी विश्वविद्यालय 1964 सम्प्रति -सेवा निवृत डिप्टी चीफ इंजिनियर एच एम् टी पिंजोर ; अब स्वतंत्र लेखन ; राज्य श्रेष्ठ कृति -बैंजनी हवाओं में [काव्य संग्रह ] भाषा विभाग हरियाणा द्वारा [1972] ;अक्षर हो पुरुस्कार तुम [खंड काव्य ] हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 2014 ; पुरुस्कृत कहानियाँ -वापसी [1996] ,चमक आत्म सम्मान की [1997] ,मुक्ति एक बोन्जाई की [1999] तीनो कहानियां हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पुरुस्कृत लघु शोध प्रबंध -विष्णु सक्सेना –व्यक्तित्व व कृतित्व [1998] कुसुम लता द्वारा :कहानीकार विष्णु सक्सेना [2004] अनीता नयन द्वारा : अक्षर हो तुम में मानव मूल्य [2017] कृषण चंदर द्वारा ; सभी कुरुषेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा से एम् फिल के लिए स्वीकृत सम्मान -राष्ट्रीय हिंदी सहस्त्राब्दी सम्मान [2000] मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली : व अन्य सम्पादन -कलादीप [लघु पत्रिका ]1973 से 1975 तक :चित्रांश उदगार [एकता अंक ]सितम्बर 1997 मौलिक कृतियाँ -काव्य संग्रह –बैंजनी हवाओं में 1976, गुलाब कारखानों में बनते हैं 1995,धूप में बैठी लड़की 2010 .सिरहन सांसों की 2013 :खंड काव्य –अक्षर हो तुम 2013 ,सुनो राधिके सुनो 2021 : कहानी संग्रह _बड़े भाई 1995 ,वापसी 2003 : लघु कथा संग्रह _एक कतरा सच 2018 सम्पर्क -एस जे 41 , शास्त्री नगर ,गाज़ियाबाद 201002 उ प्र : मो - 9896888017 ई मेल [email protected]

Leave a Reply