आंसू की कीमत
कीमत बताने वाले,
अक्सर भूल जाते हैं।
आंसू निकलते हुए,
दिल की बातें,
अनुभूति बनकर,
सामने ही में,
दिखाई देती है,
इसके कारनामे से सब अभिभूत हो जाते हैं।
यही अहसास है,
यही दुआ और उत्साह देने वाली ताकत बनकर,
किया गया उत्तम प्रयास है।
भावना और स्नेह से अभिभूत,
एक उम्दा आगाज़ है।
सब कहते हैं कि,
दिल से निकली हुई आवाज है।
यही खुशियों का संसार है,
प्रगति और विकास को,
दिल से शुक्रिया अदा करना ही,
इस इल्म का,
संस्कार है।
हमें आगे बढ़ने में,
इसकी सोहबत रखनी होगी।
उम्मीद बनाएं रखने में,
हमेशा आगे रहने वाले लोगों को,
इस इल्म से,
रूबरू होते हुए,
आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी।
— डॉ. अशोक, पटना