समाचार

समीर द्विवेदी नितान्त का पांचवां म्यूजिक एल्बम रिलीज

जनपद के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार समीर द्विवेदी नितान्त का पांचवां आडियो वीडियो,,, जय गणेश देवा,,, स्वाभिमान प्रोडक्शन के द्वारा रिलीज किया गया है जिसे स्वर व संगीत नरेश कुमार आष्टा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ दिया गया है. इसके पूर्व भी नितान्त के गीत ग़ज़ल विभिन्न संगीतकारों द्वारा आडियो वीडियो के रूप में रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें प्रमुख रूप से,,, तुझे अकेला ही चलना है,, रचना को मुम्बई के प्रतिभावान संगीतकार प्रमोद चोपदार द्वारा यूट्यूब के झाली गाणी कवितांची चेनल पर रिलीज किया गया था जो कि सर्वाधिक चर्चित हुआ. जय गणेश देवा भी गणेश जी की भक्तिभाव से सराबोर आरती है जिसे काफी सराहना प्राप्त हुई. काव्य प्रेमियों/मनीषियों द्वारा इस उपलब्धि हेतु समीर द्विवेदी नितान्त को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गईं.

समीर द्विवेदी नितान्त

कन्नौज, उत्तर प्रदेश