समाचार

डॉ पूनम माटिया को ‘जापान‌ हिंदी भूषण सम्मान’

दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 30 नवम्बर 2024 को जापान की अंतरराष्ट्रीय संस्था और पत्रिका ‘हिंदी की गूंज’ के चतुर्थ वार्षिक उत्सव में डॉ पूनम माटिया को अन्य कुछ हिंदी सृजन कर्ताओं के साथ ‘जापान‌ हिंदी भूषण सम्मान’ प्राप्त हुआ। जापान से संस्था की अध्यक्ष रमा शर्मा पूर्णिमा , अमेरिका से इंद्रजीत शर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ विनोद पांडेय भी आयोजन को संचालित करने में संलग्न रहे।
कवयित्री पूनम माटिया के साथ-साथ उनकी नवासी अनायशा रुस्तगी को पत्रिका ने चित्रकलात्मक योगदान हेतु जापान नवयुग बाल पुरस्कार से नवाज़ा गया।

डॉ. पूनम माटिया

डॉ. पूनम माटिया दिलशाद गार्डन , दिल्ली https://www.facebook.com/poonam.matia [email protected]