आदतें
आदतें जो बिल्कुल यथार्थ को,
हमेशा सही रूप में दर्शाता है,
एक जले हुए दीए की तरह,
सबमें विश्वास जगाना ही,
इसके पीछे की वजह बनकर,
सबमें विश्वास बढ़ाते हुए,
एक उम्दा क़दम दिखाने का,
सही क़दम संग एक सुखद कारण बन जाता है।
आदतें ही घर-परिवार को चलाने की,
सही सीख देती है।
उम्मीद बनाएं रखने में,
सबसे पहले खड़ी हो जाती है।
आदतें जो आपकी सुधी लें,
यही सही दौलत है।
इसकी वजह से ही,
उम्मीद बनाएं रखने में,
मिलता है एक वजह,
हम कह सकते हैं इसके पीछे की सफलता,
इसकी बदौलत है।
यही खुशियां और सुकून देने वाली ताकत बनकर,
हमेशा साथ-साथ चलने की कोशिश करती है।
नज़रों से देखा जाए तो,
इसकी वजह से ही,
इसकी सोहबत से तमाम हसरतें,
हमेशा पूरी दुनिया में,
अपनी हिफाजत करती रहती है।
आदतें सफलता की नींव है,
इसकी सोहबत रखनी चाहिए यहां।
सफ़र में आगे बढ़ने में,
इसकी वजह से ही हिम्मत जुटाई जाती है,
इस इल्म को हासिल करनी चाहिए यहां।
— डॉ. अशोक, पटना