डिफॉल्ट

हे राम जी ! मेरी गुहार सुनो

हे राम जी! मेरी पुकार सुनो
एक बार फिर धरा पर आ जाओ
धनुष उठाओ प्रत्यँचा चढ़ाओ
कलयुग के अपराधियों आतताइयों, भ्रष्टाचारियों पर
एक बार फिर से प्रहार करो।
उस जमाने में एक ही रावण और उसका ही कुनबा था
जो कुल, वंश भी राक्षस का था
फिर भी अपने उसूलों पर अडिग था,
पर आज तो जहाँ तहाँ रावण ही रावण घूम रहे हैं
जाने कितने रावण के कुनबे फलते फूलते
वातावरण दूषित कर रहे हैं।
इँसानी आवरण में जाने कितने राक्षस
बहुरुपिए बन धरा पर आज
स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं
समाज सेवा का दँभ भर रहे हैं
सिद्धांतों की दुहाई गला फाड़कर दे रहे हैं
भ्रष्टाचार, अनाचार अत्याचार ही नहीं
दंगा फसाद भी खुशी से कर रहे हैं
दहशत का जगह जगह बाजार सजा रहे हैं।
जाति धर्म की आड़ में अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं
अकूत धन संपत्ति से घर भर रहे हैं।
आज हनुमान, निषाद राज, केवट कहां मिलते
भरत, लक्ष्मण शत्रुघ्न सिर्फ अपवाद ही बनते
कौशल्या, सुमित्रा सरीखी माँ भी आज कितनी है
आज की कैकेई, मंथरा बड़े मजे में रहती है
कौन आज आपकी तरह राम बनना चाहता है
आपके आदर्श का सिर्फ बहाना बनाना जानता है।
आज भी आपके दुश्मन हजार हैं
चोरी छिपे मौका मिला तो वार को भी तैयार हैं।
जब पाँच सौ साल बाद जैसे तैसे
आपको अपना घर/मंदिर,जन्मस्थान मिल रहा है
तब आज भी जाने कितनों का खाना खराब हो रहा है
और एक आप हैं
कि आपका आदर्श आज भी नहीं डिगता
डिगता भी कैसे जब सिंहासन का मोह न किया था
खुशी खुशी चौदह वर्षों का वनवास स्वीकार कर लिया था
तब एक अदद स्थान की चिंता
आप भला क्यों करते?
वैसे भी आप सब जानते हैं
इस कलयुग में जाने कितनों ने
आपको अपनी ही जन्म भूमि से
बेदखल करने का षड्यंत्र रचा
सारे दांवपेंच हथकंडों से प्रपंच रचा
किसी ने आपको महज काल्पनिक कहा
तो किसी ने तुलसी दास का बकवास कहा
पर उन बेशर्मों का सारा प्रयास बेकार गया।
आज जब आपका मन्दिर बन रहा है तब भी
कुछ बहुरुपिए कथित सात्विक भक्त बन रहे हैं,
सच हमें ही नहीं आपको भी पता है
ये सब दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहे हैं
अपनी अपनी रोटी सुविधा से सेंक रहे हैं।
कुछ जूनूनी आपके लिए अड़े खड़े रहे
आपके घर मंदिर निर्माण के लिए आज भी तने खड़े हैं,
षड्यंत्रकारियों की दाल नहीं गल रही है
उनकी हर चाल निष्फल हो रही है।
बहुरुपियों की नीयत
न कल साफ थी न आज ही साफ है।
न कभी साफ ही होगी।
मगर आपके भक्त आज भी पहले की तरह ही
आपके भरोसे कभी भी नहीं डरे हैं
अपना विश्वास भी नहीं खोते हैं।
परंतु आतताइयों, गिरगिटों, कथित भक्तों का
आज भी कोई भरोसा नहीं है
पर आपके भक्तों को इनसे अब कोई डर नहीं।
मगर प्रभु! मैं ये सब आपको क्यों बता रहा हूं
शायद अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बन रहा हूं
आप तो सब जानते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम हैं
बीते पलों को ही नहीं आनेवाले पल में भी
जो होने वाला है, वो सब भी जानते हैं।
फिर भी मेरे प्रभु राम जी! मेरे दिल की पुकार है
अपने सारे तंत्र को आज फिर से गतिमान कर दो
अपने अपने काम पर लग जाने का सबको आदेश दे दो
अनीति, अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, व्यभिचार पर
सीधे प्रहार का एक बार में निर्देश दो
अपने शासन सत्ता को फिर स्थापित कर दो।
हे रामजी! आज फिर आपकी जरूरत है
कलयुग में भी रामराज्य स्थापित हो
यही आज की सबसे बड़ी जरूरत है
आपके भक्त की फरियाद महज इतनी है।
जब तक राम मन्दिर बन रहा है
तब तक आप सारा बागडोर अपने हाथ में लेलो
एक बार फिर से अपना रामराज्य ला दो
फिर मजे से अपने मन्दिर में चले जाना
बाखुशशी अपना आसन ग्रहण कर लेना
सूकून से जी भरकर भक्तों को दर्शन देना।
हे राम! मेरी पुकार सुनो
मौन छोड़ मैदान में आ जाओ
रामराज्य का हमें भी तो
कम से कम एक बार दर्शन कराओ।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921

Leave a Reply