मौसम विभाग द्वारा प्रो. शरद नारायण खरे का सम्मान
मंडला–1875 से प्रारम्भ मौसम विज्ञान विभाग स्थापना की 150 वीं वर्षगांठ मना रहा है।आयोजित कार्यक्रम में मौसम वैज्ञानिक आदित्य विसेन ने बताया कि वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य व कवि विद्वान प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे रहे,जिन्हें बुके,अंगवस्त्रम व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने सरस्वती पूजन के बाद अपने उद्बोधन में विभाग की सफलताओं, उपलब्धियों व उपयोगिता पर प्रकाश डालकर भूरि भूरि प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान व भविष्यवाणियों के माध्यम से यह विभाग जन-धन हानि को रोकता है। विशिष्ट अतिथि श्रीवास जी व कृषि वैज्ञानिक अहिरवार जी व बिसेन जी ने भी वक्तव्य दिए, संचालन यशा दारिया ने किया।