माफी की ताकत
यही हकीकत है,
जिंदगी का रहस्य है,
उमंग और उत्साह से भरपूर शौर्य है,
यही विश्वास है,
उम्मीद बनाएं रखने का,
सबसे खूबसूरत प्रयास है।
मानवीय मूल्यों का नाम है,
सबसे खूबसूरत प्रणाम है,
विचारों पर विचार है,
सही मुकाम पर पहुंचने का,
सर्वश्रेष्ठ आधार है।
नवीन प्रयास है,
उत्तम विचार है,
हमेशा आगे बढ़ने का,
सबसे खूबसूरत उपहार है।
यही हकीकत है,
ताकत से रूबरू कराने की,
कोशिश है,
नया इतिहास रचने वाली,
आजमाइश है।
मानवीय सरोकार से ओतप्रोत है,
सांस्कृतिक विरासत है,
खूबसूरत इबादत है,
नया इतिहास रचने की,
सबसे बड़ी सियासत है।
इस सियासत पर जोर देते हुए,
आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए यहां।
सफ़र इधर-उधर न हो,
दृढ़संकल्प से रूबरू होना चाहिए वहां।
उग्र रूप में स्वीकार्य है,
इसकी वजह से ही हिम्मत जुटाई जाती है,
इसकी वजह से ही,
सही अभिप्राय है।
संस्कार संस्कृति को बढ़ावा देने वाली ताकत बनकर,
इसकी अहमियत बढ़ाती है।
सहिष्णुता और प्यार से सराबोर हो कर,
सबमें नजदिकियां बढ़ाने की,
जरूरत बताई जाती है।
— डॉ. अशोक, पटना