बाप की अहमियत
यह एक कुबेर का खजाना है,
उमंग और उत्साह से भरपूर होने वाले लोगों को
समझाने और समझने की काबिलियत रखते हुए,
सही मुकाम पर पहुंचाने का,
एक सटीक उपहार है,
हम कह सकते हैं एक उम्मीद पैदा करने का,
बेहतरीन नजराना है।
पिता सौभाग्य है,
उमंग और उल्लास से भरपूर आभार है।
नजदिकियां बढ़ाने की काबिलियत देती है,
उन्नति और प्रगति की अहमियत पर ,
सही बातें कहती है।
इसकी वजह से ही दुनिया में सब खुशियां संग,
बिना परवाह किए बगैर,
सपने सजाए जाते हैं।
हमेशा कोशिश कर रहे लोगों को,
समझदारी का पाठ पढ़ाते हैं।
इसकी वजह से रूबरू कराने वाले लोगों को,
समझाने की जरूरत है।
दुनिया भर में इस रिश्ते को लेकर विश्वास पैदा करने की,
आज़ बढ़ रही अहमियत है।
विपत्तियों से निकली हुई आवाज है बाप,
इसकी सोहबत में,
नहीं दिखता है कोई तकलीफ़,
सबकी खिदमत करने में लगा हुआ रहता है,
इसमें सुकून मिलता है,
इसमें नहीं दिखता है विलाप।
यह दुनिया वक्त गुजारने का एक बेहतरीन जगह है,
इसमें वफादारी और सुकून देने वाली ताकत,
पछताती हुई निढाल होकर रहती है,
सब जगह दिखाई देती कलह है।
अदाकारों की लम्बी फेहरिस्त है,
वफादार नहीं मिलते हैं,
इसकी एक बड़ी वजह है,
जिसकी हर जगह जरूरत जबरदस्त है।
— डॉ. अशोक, पटना