कविता

सत्य सनातन का महापर्व : महाकुंभ

सत्य सनातन का महान पर्व महाकुंभ आया है,
मन-मस्तिष्क में साधना का अलख जगाया है पर्व,
नदियों की लहरें भी गहराई में मिलती से मिलती है,
आत्मा की पवित्रता का मायाजाल दिलों मे छायी है ।

करोड़ों लोग संकल्प लेकर डुबकी लगाने आये है,
पवित्र नदियों में हम आत्मा के कष्टों को धोने आये है,
हर एक के चेहरे पर आस्था विश्वास भरी खुशी छायी है,
साधक, संत, तपस्वी एक ही धारा में बहते चले आये है ।

साधु संत गाते भजन, शिव गंगा जी की करते नमन,
हर दिलों दिमाग में भक्ति का राग, सुर छंद बज रही है,
जैसे धरती पर स्वर्ग के जैसे चमकती आभा झलक रही है,
महाकुंभ में हर किसी के मिलन की लहर तरह बह रही है ।

गंगा, यमुनाजी और सरस्वती का संगम है यह धरती,
नदियों संग बह रही है ऋषियों मुनियों की असीम ममता,
पवित्रता की यह गाथा गाई जायेगी दुनिया भर me हमेशा,
महाकुंभ में प्रत्येक के जिव्हा को सुख की प्राप्ति हो रही है ।

आस्था का प्रतीक,धर्म का उत्सव,अध्यात्म का मेल है य़ह,
सबकी मनोकामनाएँ होतीं है पूर्ण इस महाकुंभ की मेला मे,
महाकुंभ से सीखते हैं हमसब यहाँ मिलजुल एकत्रित रहना,
एकता – शांति का हो हर विचार अभिव्यक्ति सबका अपना ।

उज्जवल होता है धर्म, एकता, भाइचारे का संदेश यहाँ,
सत्कर्मों का हर रंग, हर दिशा में फैला है हर दिशा मे यहाँ,
महाकुंभ का संगम साक्षी है हम सब का नई दिशा देने का,
हम सबको एक होने का रास्ता , दिलों का आवाज है यह ।

144 साल बाद आया है यह सनातन का महाकुंभ मेला,
जहाँ नागा,अघोरी,अनेकों साधु संतों का मिलता दर्शन हमे,
इसी रूप मे देवी – देवता आते है यहाँ अनेकों रूप मे यहाँ,
ऐसा पवित्र पर्व इस जीवन मे ना कभी आयेगा फिर यहाँ ।

— रूपेश कुमार

रूपेश कुमार

भौतिक विज्ञान छात्र एव युवा साहित्यकार जन्म - 10/05/1991 शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी , इसाई धर्म(डीपलोमा) , ए.डी.सी.ए (कम्युटर),बी.एड(फिजिकल साइंस) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! प्रकाशित पुस्तक ~ *"मेरी कलम रो रही है", "कैसें बताऊँ तुझे", "मेरा भी आसमान नीला होगा", "मैं सड़क का खिलाड़ी हूँ" *(एकल संग्रह) एव अनेकों साझा संग्रह, एक अंग्रेजी मे ! विभिन्न राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओ मे सैकड़ो से अधिक कविता,कहानी,गजल प्रकाशित ! राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों से सैकड़ो से अधिक सम्मान प्राप्त ! सदस्य ~ भारतीय ज्ञानपीठ (आजीवन सदस्य) पता ~ ग्राम ~ चैनपुर  पोस्ट -चैनपुर, जिला - सीवान  पिन - 841203 (बिहार) What apps ~ 9934963293 E-mail - - [email protected]

Leave a Reply