कामयाबी
इसकी असलियत जानकर ,
इसकी बड़ी दुर्गन्ध आती है।
अपनी हिफाजत करने में,
इसकी सोहबत तो खुद के लिए ठीक है,
दूसरों की इस बेहूदगी भरी शरारत में,
बड़ी कमियां नज़र आतीं हैं।
कामयाबी हासिल करने वाले,
ज़रा संभलकर रहने की कोशिश करने की हिम्मत रखें।
हमेशा उम्मीद बनाएं रखने में,
जल्दबाजी से बिल्कुल बचें।
जिंदगी में कामयाबी हासिल कर,
नज़रों को नीचे रखकर चलना चाहिए यहां।
बड़ी ताकतें अक्सर पीछा नहीं छोड़ती है,
जो इस मजबूत ताकत से ही,
खेलकूद करने लगते हैं सब यहां।
यह तो मेहनत जोश और लगन का,
एक उत्कृष्ट व उम्दा परिणाम है।
इसकी वजह से रूबरू होना ही,
लोगों को पहुंचाता है शिखर पर,
यही ज़िद हमेशा कहलाता है ,
मिल गया लोगों को सही मुकाम है।
हां यह बिल्कुल सच है कि सब लोग,
अक्सर इस कामयाबी पर पहुंचकर,
अपनी ज़ेहन में इसकी खूबियां व,
अच्छी सोहबत के उन्नत गुणों को,
उतारने में सफ़ल नहीं हो पाते हैं।
इसकी वजह से ही दुनिया में,
शिखर पर पहुंच कर बहुत लम्बे वक्त तक,
इसकी अहमियत बनाएं रखने में,
हरेक पड़ाव पर पीछे रह जाते हैं।
— डॉ. अशोक, पटना