समाचार

लघुकथा सृजन संस्थान की द्वितीय गोष्ठी

22 फरवरी 2025, दिन शनिवार, 11:00 बजे दिन में गोमतीनगर लखनऊ में “अखिल भारतीय लघुकथा सृजन संस्थान” की द्वितीय गोष्ठी पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। संगोष्ठी की अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश दीक्षित जी ने जहाँ लघुकथा विधा में व्याप्त भ्रांँतियों पर प्रकाश डाला वहीं मुख्य अतिथि नीलम राकेश जी ने लघुकथा लेखन की गूढ़ता व सूक्ष्मता को विश्लेषित किया। विशिष्ट अतिथि मीनू खरे ने भी लघुकथा विधा की सूक्ष्म विशेषताओं की चर्चा अपने वक्तव्य में की।
निवेदिताश्री के संचालन में बारह लघुकथाकारों ने लघुकथा पाठ किया। डॉक्टर मिथिलेश दीक्षित (फाइलों के बीच), नीलम राकेश (उलझन), मीनू खरे (बढ़त), निवेदिता श्री (गृहस्थी), रेनू छाबड़ा (परम्परा ),अंजना मिश्रा (धर्म की रोटी), अलका प्रमोद (समान अधिकार), शारदा लाल (पचास का नोट), रश्मि लहर (स्वाभिमान), रश्मि सिंह (बूट पॉलिश), अलका अस्थाना (शरद पूर्णिमा), मीरा दीक्षित (जहे नसीब)।
इस संगोष्ठी की विशेषता यह थी कि लघुकथा पाठ के साथ मुख्य अतिथि नीलम राकेश जी ने प्रत्येक लघुकथा की स्पष्ट समीक्षा की जिससे सभी लघुकथाकारों को उचित मार्गदर्शन देने की परिपाटी की नींव दूसरी ही संगोष्ठी में पड़ गयी ।किसी भी विधा के उन्नयन हेतु विशेषज्ञों की त्वरित एवम स्पष्ट समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का यह प्रथम पंजीकृत ट्रस्ट है जो लघुकथा विधा को पूर्णतया समर्पित है।

Leave a Reply