बाल कविता
मां के कोमल करुणा से
बच्चो को यूं छाया मिला
प्यारे बच्चे सुंदर बच्चे
सबके मन के मोहक बच्चे
सबके राज दुलारे बच्चे
सबके मन को भाए बच्चे ब
च्चो के चहके ये बोल
घर आंगन में होवे शोर
इनकी ख्वाइशे है ऐसे
मांगे चांद सितारे जैसे
घर भी सुंदर मन भी सुंदर
बच्चों से सारे जग भी सुंदर।
— विजया लक्ष्मी