डिफॉल्ट

लघुकथा

भ्रष्टाचार (लघुकथा)
मोहन रोज घर से कार्यालय तक का लगभग बीस किलोमीटर का सफर बस द्वारा तय करता था ।
पिछले दो सालों से वह एक ही बस में सफर कर रहा था । यही बस उसे सुबह कार्यालय के लिए शूट भी करती थी।
बस का किराया बीस रुपए था ।
परंतु कंडक्टरों के साथ परिचय होने के कारण और रोज की सवारी होने के कारण वह दस रुपए में काम चला लेता था।
आज जब वह बस में चढ़ा तो कंडक्टर नया था ।
बस कंडक्टर ने मोहन से बीस रुपए मांगे तो मोहन को कुछ अटपटा लगा ।उसने कहा -“भाई साहब मैं रोज दस रुपए में सफर करता हूं। पिछले दो साल से इसी बस में आता जाता हूं।”
कंडक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा-” सर बीस रुपए ही लगेंगे।” 
बीस रुपए सुनते ही मोहन का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। उसने जेब से बीस रुपए निकालकर कंडक्टर को थमा दिए।
कंडक्टर ने पैसे थैले में डाले और दूसरी टिकटें काटने में लग गया । उसने उसे टिकट नहीं दिया ।
मोहन ने साथ बैठी सवारी के साथ देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भाषण झड़ना शुरू कर दिया।
थोड़ी देर बाद जब कंडक्टर टिकट काटकर वापस आया तो उसने उसे बड़े रौब से कहा-“भाई पैसे तो बीस रुपए ले लिए टिकट भी दे दो ।”
मोहन के चेहरे पर आए हुए गुस्से को भांपते हुए कंडक्टर ने टिकट की जगह दस रुपए मोहन के हाथ पर रख दिए। 
मोहन के चेहरे का रंग एकदम बदल गया । 
थोड़ी देर पहले जो साथ वाली सवारी के साथ देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भाषण झाड़ रहा था ,अब उसके भाषण का टॉपिक बदल गया था ।

अशोक दर्द डलहौजी चंबा हिमाचल प्रदेश

अशोक दर्द

जन्म –तिथि - 23- 04 – 1966 माता- श्रीमती रोशनी पिता --- श्री भगत राम पत्नी –श्रीमती आशा [गृहिणी ] संतान -- पुत्री डा. शबनम ठाकुर ,पुत्र इंजि. शुभम ठाकुर शिक्षा – शास्त्री , प्रभाकर ,जे बी टी ,एम ए [हिंदी ] बी एड भाषा ज्ञान --- हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत व्यवसाय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी अध्यापक जन्म-स्थान-गावं घट्ट (टप्पर) डा. शेरपुर ,तहसील डलहौज़ी जिला चम्बा (हि.प्र ] लेखन विधाएं –कविता , कहानी , व लघुकथा प्रकाशित कृतियाँ – अंजुरी भर शब्द [कविता संग्रह ] व लगभग बीस राष्ट्रिय काव्य संग्रहों में कविता लेखन | सम्पादन --- मेरे पहाड़ में [कविता संग्रह ] विद्यालय की पत्रिका बुरांस में सम्पादन सहयोग | प्रसारण ----दूरदर्शन शिमला व आकाशवाणी शिमला व धर्मशाला से रचना प्रसारण | सम्मान----- हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत , हिमाचल प्रदेश सिमौर कला संगम द्वारा लोक साहित्य के लिए आचार्य विशिष्ठ पुरस्कार २०१४ , सामाजिक आक्रोश द्वारा आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता में देशभक्ति लघुकथा को द्वितीय पुरस्कार | इनके आलावा कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित | अन्य ---इरावती साहित्य एवं कला मंच बनीखेत का अध्यक्ष [मंच के द्वारा कई अन्तर्राज्यीय सम्मेलनों का आयोजन | सम्प्रति पता –अशोक ‘दर्द’ प्रवास कुटीर,गावं व डाकघर-बनीखेत तह. डलहौज़ी जि. चम्बा स्थायी पता ----गाँव घट्ट डाकघर बनीखेत जिला चंबा [हिमाचल प्रदेश ] मो .09418248262 , ई मेल --- [email protected]

Leave a Reply