एक ज़िद
हकीकत है कि सब लोग,
बस अपनी हिफाजत ख़ुद ही करने पर यकीन करते हैं।
हमेशा कोशिश करते हुए,
हमेशा आगे बढ़ते हैं।
अपनी मेहनत और लगन से काम करने वाले लोगों को,
इसके लिए मर-मिटने की कोशिश करनी पड़ती है।
यही जिंदगी है,
इसकी वजह से ही हिम्मत जुटाई जाती है,
सबको करीब लाने में,
ताक़त दिखाई देती है।
मां-बाप के पैसे से,
क्या जिंदगी की हरेक हसरतें पूरी हो सकती है,
क्या खुशियां भरपूर मिले,
इसकी बंदोबस्त हो पाती है।
अपनी हुनर और मेहनत से ही,
शौक पूरा करने की हिम्मत उठानी पड़ती है यहां।
यही जिंदगी है,
इसकी वजह से ही हिम्मत करके आगे बढ़नी चाहिए यहां।
दूसरे की ताकत से निकली हुई आवाज में,
भला दम कहां रहती है।
हरेक पड़ाव पर,
खुशियां सजाई जाती है,
खुशियां पाने में कामयाब हो पाएंगे यहां,
इसकी वजह से ही,
काफी मशक्कत करनी पड़ती है यहां।
— डॉ. अशोक, पटना