डिफॉल्ट

उफ! ये गलतफहमियाँ

उफ! ये गलतफहमियाँ******************गलतफहमियों के हाथ पाँव नहीं होतेये हमारे आपके मन की उपज होते हैं।जब कभी हम उद्वेलित हो जाते हैंसोचने समझने की शक्ति खो देते हैंया यूँ भी कह सकते हैं स्वार्थ की आड़ में हम खुद गलतफहमियों को अपना हथियार बना लेते हैं।सच जानना ही नहीं चाहते हैंजो भी खो रहे हैं हम, उसका एहसास तक नहीं करना चाहते हैं।गलतफहमियों का शिकार होबहुत कुछ खोते भी हैंपर गलतफहमियाँ दूर करने कातनिक प्रयास भी नहीं करते हैं।और जब बहुत देर हो जाती हैतब माथा पकड़कर कहते हैंउफ! ये गलतफहमियां थींजिसका हम शिकार हो गए तब बस! हाय करके रह जाते हैं।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921

Leave a Reply