चलते जाना है
जीवन में आगे चलते जाना है
राहों में तूफान बहुत आते है
उसने बचने का हुनर सीखना है
सफर पर हमेशा बढ़ते जाना है
बाधाएं भी जीवन में आती है
उतार चढ़ाव आकर चले जाते है
कठिनाई से सामना करना है
जिंदगी के सफर में आगे बढ़ना है
जैसा हम सोचते जीवन में है
वैसा बहुत कम हमें मिलता है
न हार मानो तुम्हें कुछ कर दिखाना है
जीवन के सफर में बढ़ते जाना है
आशा को न छोड़े मंजिल पाना है
आत्मविश्वास के साथ पहचान बनाना है
हराना नहीं चुनौतियों का सामना करना है
जीवन के सफर में आगे बढ़ते जाना है.
— पूनम गुप्ता