सपनों में ही सही!
उसकी ख्वाहिशें नाचती हैं…
रोज मेरे आंगन में उसके सपनों की बारात आती है..
चांद धुंध की
ओट में रहकर जैसे कुछ
समय के लिये
भले ही धुंधला दिखने लगे,
लेकिन धुंध में नहाई उसकी
चंदनिया की शीतलता
हर मन को शीतल करती है
उसी तरह उनकी ख्वाहिशें
रोज़ नाचती हैं मेरे आँगन में,
उसके सपनों की बारात
आती है।
सपनों में ही सही
मिलन तो होता है!
उनकी यादों का धुँआ
फैला रहता है मेरे दिल
के आँगन में,
याद सरगम बन सीने में
उम्र भर गुंजित होती
रहती है।
— लीला तिवानी