गर्मी की छुट्टियां
बच्चों के मन में “आनंद” खुशियां छाई,
आई देखो आई गर्मी की छुट्टियां आई,
नानी के घर अब तो है झटपट जाना,
धमा चौकड़ी हंगामा खूब है मचाना ।
नाना भी लगाएंगे हमारी विशेष क्लास,
एक महीने का मिला है हमें अवकाश,
सुबह की सैर संग थोड़ी बहुत कसरत,
ढेर सारी प्यारी बातें करेंगे अनगिनत ।
आईपीएल के लाइव मजे भी वहां लेंगे,
मामा मामी संग स्टेडियम में मैच देखेंगे,
जो जीतेगी हमारी पसंदीदा धाकड़ टीम,
करेंगे पार्टी खाएंगे चाकलेट आइसक्रीम ।
मांसी संग होगी लॉग-डाइव शॉपिंग वॉपिंग,
सीखेंगे कुछ पेंटिंग, गार्डनिंग और कुकिंग,
गर्मी की छुट्टियों का भरपूर मजा उठाएंगे,
ननिहाल में मौज मस्ती बिंदास मचाएंगे ।
विद्यालय का गृह कार्य भी थोडा है करना,
पढ़ाई को भी हमें साथ में लेकर है चलना,
झक्कास खट्टी मीठी यादों का होगा मेला,
खुशियों का चलेगा हर दिन एक नया रेला ।
— मोनिका डागा “आनंद”