शेर बिल्ली
हर आदमी त्रस्त
बोलती उसकी है बंद
आवाज उसकी दबा दी जाती
खोलता जब भी वह जुबान है
बाहर भले कहते फिरे
शेर है दबंग है
सच तो यह है घर में
जब भी वह घुसता है
दबे पर ही घुसता है
औढ़ा लाबादा शेर का
घर आते ही बाजी पलट जाती है
घर वाली शेर
और मियाँ भीगी बिल्ली बन जाता है