विष्णु सक्सेना सम्मानित
जानकी मेघा सम्मान से वीना सक्सेना को व अष्टावक्र प्रज्ञा सम्मान से विष्णु सक्सेना को सरस्वती राजनारायण प्रतिष्ठान व साहित्य संवर्धन समिति नेपाल द्वारा जनकपुर धाम नेपाल में 6 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन के अवसर पर सम्मानित किया गया व अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा सनद भी प्रदान किए गए।