जय हिन्द, जय हिन्द की सेना
जय हिन्द,जय हिन्द की सेना
हमको कभी हल्के में न लेना
भारतीयता रग-रग में भरी है
हम हैं भारत की पराक्रमी सेना।।
अत्यंत धैर्य से हम काम करते हैं
दुश्मन का काम तमाम करते हैं।
डंटकर सामना करने में हैं माहिर
शत्रु के घर में हुंकार भरते हैं।
पहले ही कहा था चुन चुन कर मारेंगे
आज हर भारतीय,खूब खुश है ना
हम हैं भारत की पराक्रमी सेना।।
पन्द्रह दिनों की समय सीमा में ही
घर में घुसकर खूब मार लगाई।
अनेकों आतंकवादी मार गिराए
दुश्मन को कुछ भी समझ न आए
आधी रात में मचाई चीत्कार
दहशतगर्दों का चीर डाला सीना
भारतीयता रग-रग में भरी है
हम हैं भारत की पराक्रमी सेना।।
इतने भर से ही हम चुप न बैठेंगे
घाव गहरे हैं, धीरे-धीरे भरेंगे।
डर-डर कर जीने की आदत डालो
तुमको घुटनों पर लाकर ही रहेंगे।
आम जनता को न परेशान करते
बड़बोले पन से न कुछ लेना देना।
भारतीयता रग-रग में भरी है
हम हैं भारत की पराक्रमी सेना।।
भारतीय सेना का मनोबल बड़ा है
पूरा विश्व आपके साथ खड़ा है।
इस बार निर्णायक हमला करदो
शत्रु बंकर में छुपा पड़ा है।।
पाक के कर दीजिए टुकड़े-टुकड़े
बन्द हो जाए रोज़ का रोना-धोना
भारतीयता रग-रग में भरी है
हम हैं भारत की पराक्रमी सेना।।
हमको कभी हल्के में न लेना
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना।।
— नवल अग्रवाल