कुण्डली/छंद

जड़ से मिटे बुखार..

दुष्टों का खात्मा करो, जड़ से मिटे बुखार।

ड़र के मारे काँपते, कायर वे मक्कार।।

कायर वे मक्कार, मिटाये अब आतंकी। 

धरती पर हो स्वर्ग, नहीं हो अब नौटंकी।।

फैलाते आतंक, अंत हो अब लपटों का।

दहशत हिंसा लूट, सफाया हो दुष्टों का।।

*चंचल जैन

मुलुंड,मुंबई ४०००७८

Leave a Reply