झूठी पत्तल
“लोग झूठन ना छोड़ते तो हम इतने अच्छे और स्वादिष्ट भोजन का स्वाद कभी नहीं चख पाते |”, बरुआ ने चनिया से झूठी पतत्ल में से खाना बीन कर खाते हुए कहा |
किसी के घर में शादी, मरना या कोई पार्टी होती है तभी इन गरीब बच्चो को भर पेट स्वादिष्ट खाना मिलता है | वो भी उनकी छोड़ी हुई झूठन | जहाँ पर झूठी प्लेटे पत्तल फेंकते है वहां झुंड के रूप में बच्चेऔर जानवर एक साथ टूट पड़ते है| उन झूठी प्लेटो में से खाना बीन -बीन कर खाते है |
खाना बच जाने पर कूड़ा दान में डालना मंजूर है पर इन बच्चो को नहीं खिलाएंगे | ये हमारे समाज की रीति है |
शांति पुरोहित
कहानी पड़ कर मन बहुत दुखी हुआ शान्ति बहन , गरीब अमीर में इतना अंतर पड़ सुन कर दिल को बहुत ठेस पौह्न्चती है . विजय भाई का सुझाव बहुत अच्छा लगा .
आभार गुरमेल भाई साहब
समारोहों में बचा हुआ खाना फ़ोन नंबर १०९८ पर सूचित करके उचित उपयोग के लिए भिजवाया जा सकता है. कहानी अच्छी है.
आभार विजय कुमार भाई साहब
सही बात…समारोह के बाद बचा हुआ खाना कचरे पर देखना बहुत बुरा लगता है|
आभार ऋता शेखर मधु जी