इतिहास

कोहिनूर हीरा पुरी जगन्नाथ जी की सम्पत्ति है

ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार गोलकुंडा की खान से निकला विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा काकतीय राजाओं की सम्पत्ति हुआ करता था। अलाउद्दीन खिलजी ने इसे लूट लिया था और कालांतर में यह मुगलों से होते हुए आक्रांता नादिरशाह के पास पहुंचा। पर्सिया के नादिरशाह ने मयूर सिंहासन के साथ कोहिनूर हीरा भी लूट लिया था। नादिरशाह की मृत्यु के बाद महाराजा रणजीत […]