दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन
हम सभी हिन्दू दीपावली मनाते हैं और उस दिन अपने घर में प्रकाश के साथ-साथ लक्ष्मी और गणेश का पूजन करते हैं. अधिकांश लोग यह मानते हैं कि लक्ष्मी का पूजन इस लिए किया जाता है कि हमारे घर समृद्धि आये, क्योंकि लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. उनका कहना ठीक है, लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि लक्ष्मी के साथ गणेश का पूजन भी क्यों किया जाता है, तो अधिकांश लोग कोई उत्तर नहीं दे पाते.
वास्तव में गणेश जी को ज्ञान, बुद्धि और विवेक का देवता माना जाता है. लक्ष्मी के साथ उनका पूजन हम इसलिए करते हैं कि हमें धन के साथ बुद्धि-विवेक भी प्राप्त हो, ताकि हम उस धन का परिवार, समाज और देश के हित में सदुपयोग ही करें. धन का दुरूपयोग होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है, क्योंकि धन का नशा बहुत घातक होता है. इसलिए गणेश जी का पूजन करना अनिवार्य है.
इसका एक अर्थ यह भी है कि धन को हम उचित और परिश्रम से ही कमायें, क्योंकि ऐसा ही धन शुभ होता है. अनुचित उपायों और बेईमानी से कमाए गए धन से सुख और समृद्धि की आशा करना मूर्खता है.
इस दीपावली पर और आगे भी लक्ष्मी-गणेश जी का पूजन करते हुए हम इस बात को ध्यान में रखें, तो हमारा पर्व सार्थक होगा.
सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
विजय