उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी १८)

15. रानी का कायरतापूर्वक समर्पण

एक दिन नृत्य महफिल से उठकर सुल्तान अपने हरम में गया। और बांदी से रानी कमलावती को बुलाने को कहा। घड़ी भर भीतर रानी कमलावती, सुल्तान के सामने उपस्थित हुई।

सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी, कमलावती के उज्ज्वल उन्मादक रूप पर मोहित हो गया। कमलावती की यौवन-मत्त आँखें और उद्वेगजनक अधर, सोने-सी चमकती देहराशि, इन सबने सुल्तान अलाउद्दीन को कामांध बना दिया। वह कमलावती के रूप की प्रशंसा सुनकर ही उसे जीतकर अपने हरम में लाया था।

आज वही कमलावती उसके मनोरंजन के लिए उसके सामने हाजिर थी। सुल्तान अचंभित सा न जाने कितनी देर उस सुंदर रानी को देखता रहा। जिसकी षोडशी की तरह सुकोमल पिंडली, जंघा और पतली सी कमर, हरी साड़ी और उस पर धानी चूनर, उसके भीतर अनार की तरह एक जोड़ी उन्नत स्तन। सुल्तान को यूँ सम्मोहित खड़ा देख, रानी ने उसके सामने झुकते हुए  कहा ”सुल्तान की सेवा में रानी का प्रणाम।“

अलाउद्दीन अपनी उंगली से कमलावती की ठोढी को ऊपर उठाते हुए बोला ”माशा अल्लाह, बेहद खूबसूरत और नाजुक, बिल्कुल तुम्हारी देवियों के बुतों की तरह।“

”सुल्तान! यह तो दिल्ली अधिपति की वाणी नहीं है।“

”सच कहा रानी कमलावती। यह सुल्तान तुमसे निकाह करने का इच्छुक है।“

”सुल्तान की इच्छा मानना, दासी का कर्तव्य है। मैं तो आपकी बांदी बनकर भी प्रसन्न रहूँगी।“

”आज से पहले लूटकर लाई गई कोई रानी या राजकुमारी यूँ हमारी दासी बनने को लालायित नहीं रही। आप हमारे दिल को जीत रही हैं।“

”उन्हें शायद सुल्तान की वीरता की पहचान नहीं। मैं तो धन्य हूँ जो संसार के सर्वश्रेष्ठ वीर ने मेरी इच्छा रखी और मेरे लिए युद्ध करके मुझे प्राप्त किया।“

”निस्संदेह, यह जंग तुम्हें हासिल करने के लिए ही हुई, हम तुम्हें अपने दिल की मलिका बनाएँगे।“

”केवल दिल की मलिका, हमने तो सुना है सुल्तान ने देवगिरी की राजकुमारी को गुलमहल की पदवी दी है और वह सुल्तान की विशेष रानी है।“

”हाँ, वह इतनी खूबसूरत है कि हम उसे गुलमहल कहने पर मजबूर हो गए, वह अब हमारी बेगम है।“

”क्या सुल्तान की निगाह में यह दासी देवगिरी की राजकुमारी चंद्रावलि के मुकाबले कुछ नहीं। क्या यह कोई पदवी सुल्तान से प्राप्त न कर सकेगी।“

”नहीं-नहीं, कमलावती तुम हमारी दिल की मलिका बनोगी, हमारी बेगम बनोगी, सब बेगमों से ऊपर। तुम्हारी खूबसूरती बेमिसाल है कमलावती, हम तुम्हें मुल्क की मलिका बनाते हैं। आज से तुम कमलावती नहीं, ‘मलिका-ए-हिंद’ कहलाओगी।“

”ओह सच! इतना सम्मान इस दासी के लिए, सुल्तान हमें कोई भी पदवी दें, पर यह कमलावती सुल्तान के चरणों की दासी ही रहेगी। मैं धन्य हुई सुल्तान क्या अब दिल्लीपति हमें अपनी सेवा का अवसर न देंगे।“

कमलावती की बात सुनकर अलाउद्दीन आगे बढ़कर उसे सीने से लगा लेता है। कमलावती प्रेयसी की तरह उसके गले लग जाती है। फिर उस रात वह कुलटा सुल्तान की शय्या पर एक वेश्या की तरह सुल्तान की कामक्रीड़ा में सहयोग करती है। अलाउद्दीन कमलावती के सर्मपण से खुश होकर उसे ‘मलिका-ए-हिंद’ का खिताब अदा करता है। कुछ ही दिनों में कमलावती सुल्तान की सबसे प्रिय बेगम बन गई।

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल [email protected] blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963

3 thoughts on “उपन्यास : देवल देवी (कड़ी १८)

  • विजय कुमार सिंघल

    रानियों और राजकुमारियों में भी सभी प्रकार कि महिलाएं होती हैं. कुछ कायरता से समर्पण कर देती हैं तो कुछ अपनी सतीत्व कि रक्षा के लिए प्राण देने में भी संकोच नहीं करती. उपन्यास बहुत रोचक है.

      • Queen kamalavati was celebrated af flower of india and by her great physical beauty and clever mind she earned the title of mallika-e- hind.She should be paid ample respect.Inspite of criticising her you should admire her .

Comments are closed.