बलात्कार
बलात्कार
नहीं दिखा तुम्हे मेरा दर्द,
मेरी पीड़ा और मेरा डर
मेरे घुटते शब्दों के साथ
मेरा मरता वजूद
करते गए तुम अनदेखा ।
दिखे तुम्हे सिर्फ मेरे दो उभार
जो सींचते है सृष्टि का आधार
पर तुम्हारे लिए तो वो थे
गुलाब के फूल ,मखमल में लपेटे
रौंदते गए जिसे तुम ,
और दिखा तुम्हे
अपनी मर्दानगी साबित करने का द्वार
वो द्वार जो नयी संरचना को जन्म देती है
उसमे तुम रचते गए
कलंक, घृणा ,मद |
तिस पर भी जी नहीं भरा
तो नोच खसोट दिया मेरा जिस्म ,
रक्त रंजीत मेरा शरीर,आत्मा और अस्तित्व
पड़े रहे निढाल,
और अट्टहास करता शब्द ”बलात्कार ”
पीड़ित महिला के भावों की बेहतरीन अभिव्यक्ति !