शिक्षा का महत्व
शिक्षा सागर मीठे जल का
शिक्षा अम्बर बाहुबल का
शिक्षा ज्ञान की प्यास बुझाए
शिक्षा का अमृत जब छलका
शिक्षा बांधे प्रेम की डोरी में
शिक्षा मिले माँ की लोरी में
शिक्षा जीवन की प्रसन्नता
शिक्षा स्नेह है आँचल का
शिक्षा बेटियों का दर्पण है
शिक्षा बेटों का समर्पण है
शिक्षा का दीप आज जले
शिक्षा उजाला है कल का
शिक्षा अपराधों पे अंकुश है
शिक्षा रोजगार का सुख है
शिक्षा सिंह की दहाड़ सम
शिक्षा नेतृत्व करे दल का
शिक्षा पर्वतों की ऊंचाई है
शिक्षा सागर की गहराई है
शिक्षा प्रकृति की सुंदरता
शिक्षा से मन होता हल्का
वैभव”विशेष’
बेहतरीन कविता !
आपकी प्रतिक्रिया ने उत्साहवर्धन किया है
आभार