कविता

शिक्षा का महत्व

 

Tax_Day

शिक्षा सागर मीठे जल का
शिक्षा अम्बर बाहुबल का

शिक्षा ज्ञान की प्यास बुझाए
शिक्षा का अमृत जब छलका

शिक्षा बांधे प्रेम की डोरी में
शिक्षा मिले माँ की लोरी में

शिक्षा जीवन की प्रसन्नता
शिक्षा स्नेह है आँचल का

शिक्षा बेटियों का दर्पण है
शिक्षा बेटों का समर्पण है

शिक्षा का दीप आज जले
शिक्षा उजाला है कल का

शिक्षा अपराधों पे अंकुश है
शिक्षा रोजगार का सुख है

शिक्षा सिंह की दहाड़ सम
शिक्षा नेतृत्व करे दल का

शिक्षा पर्वतों की ऊंचाई है
शिक्षा सागर की गहराई है

शिक्षा प्रकृति की सुंदरता
शिक्षा से मन होता हल्का

वैभव”विशेष’

 

वैभव दुबे "विशेष"

मैं वैभव दुबे 'विशेष' कवितायेँ व कहानी लिखता हूँ मैं बी.एच.ई.एल. झाँसी में कार्यरत हूँ मैं झाँसी, बबीना में अनेक संगोष्ठी व सम्मेलन में अपना काव्य पाठ करता रहता हूँ।

2 thoughts on “शिक्षा का महत्व

  • विजय कुमार सिंघल

    बेहतरीन कविता !

    • वैभव दुबे "विशेष"

      आपकी प्रतिक्रिया ने उत्साहवर्धन किया है
      आभार

Comments are closed.