ट्रेन
स्टेशन पर खडी थी ट्रेन,
मुसाफिर से कितना प्रेम /
लचक -लचक बल खाती ट्रेन /
चल दी प्यारी-प्यारी ट्रेन/
चिंटू-पिंटू बैठ गये हैं/
देख के रंग -रंगीली ट्रेन/
पटरी पर चलती है ट्रेन /
कौतूहल भर देती रेल/
धीरे- धीरे रेंग रही है /
कैसी रंग- रंगीली ट्रेन/
काले-काले कपड़ों मे,
आया टिकट कलेक्टर /
चिंटू-पिंटू टिकट दिखाये,
बोला टिकट कलेक्टर,/
टिकट जेब मे रख लो बच्चो,
इसको आप सहेज /
चिंटू-पिंटू मन मुस्काये/
मोबाईल टी. सी दिख लाये/
इसके अंदर टिकट कैद है/
देख लो टी सी बाबू /
स्टेशन से चल दी ट्रेन /
धीरे -धीरे प्यारी ट्रेन /
हौले- हौले बल खाती/
आया अगला स्टेशन /
कौतूहल मन मे है छाया ,
आखिर कब
आयेगा अपना स्टेशन