ग़ज़ल : सब सिस्टम का रोना रोते
सुबह हुयी और बोर हो गए
जीवन में अब सार नहीं है
रिश्तें अपना मूल्य खो रहे
अपनों में वो प्यार नहीं है
जो दादा के दादा ने देखा
अब बैसा संसार नहीं है
खुद ही झेली मुश्किल सबने
संकट में परिवार नहीं है
सब सिस्टम का रोना रोते
खुद बदलें ,तैयार नहीं है
मेहनत से किस्मत बनती हो
मदन आदमी लाचार नहीं है
— मदन मोहन सक्सेना
प्रोत्साहन के लिए आपका हृदयसे आभार
सुंदर गज़ल