वर्ण पिरामिड
सात पंक्तियों की रचना ……. पहली पंक्ति एक वर्ण सातवीं पंक्ति सात वर्ण
जी
नन्हीं
नीड़ में
संवर्धक
मनु सिखाते
तंगी में कुंजन
चिड़िया व पिण्डज
~~~
हे !
मन
अन्दोरी
अवीक्षित
न होड़ी बन
लाज से बचेगी
उर्मियाँ क्या हारेगी
~~~
तू
चप्पू
चंपला
चमकौवल
चभोरे नाव
छेड़े शशि छवि
हिलोरे धारा तन
~~~
कुछ कुछ समझ में आया ,कुछ नहीं किओंकि मुझे हिंदी इतनी आती नहीं ,
मैं
कभी
सोच में
गम सुम
सा हो जाता हूँ
यह सोच कर
मरना तो होगा ही !
कोशिश ही की है .