कहानी

कहानी — प्रश्न

गांव वाले चाचा की बेटी का निमंत्रण कार्ड जैसे ही आया मैं तो उछल पड़ी…. मन ही मन स्वप्न बूनने लगी कि चलो अब सभी गांव की पुरानी सहेलियों से मिलूंगी…… कितने बदल गए होंगे सब….. कहां जा पाती थी गांव में शादी के बाद … पापा शहर में रहते थे कभी कभार घंटे दो घंटे के लिए ही जाना हो पाता था…. पापा कहते थे बीमार हो जाओगी….. तुम्हारे बच्चे नहीं झेल पाएंगे गांव की गर्मी… आदि आदि……… पर अब खुश थी…..!

शादी में जाने की तैयारियां करने लगी…… कौन से रंग की साड़ी पहनूंगी…. उसपर मैचिंग चूड़ियाँ…… और लिपस्टिक…. लिपस्टिक से याद आया जब मैं गाँव गई थी और अपने होठों पर काफी कलर की लिपस्टिक लगाई थी….. तब चाची बड़े प्रेम से मेरे बगल में बैठते हुए कुछ चिंतित होते हुए पूछी थीं… रीना तोहार ओठवा करिया कइसे हो गइल बा…?  ( रीना तुम्हारा ओठ काला कैसे हो गया है..? ) मैंने कहा चाची मेरा होठ काला नहीं हुआ.. ये लिपस्टिक का रंग आजकल के फैशन में है…….. फिर चाची ने कहा था कि रीना बाकिर इ तोहार लिपिस्टिक के रंग शोभत नइखे…… लिपिस्टिक लगा के करीया ओठ के लाल कइल जाला कि लाल ओठ के करिया कइल जाला.. ( ये तुम्हारा लिपस्टिक का रंग सुन्दर नहीं लग रहा है… लिपस्टिक लगाकर काले ओठ को लाल किया जाता है या लाल होठ को काला..) उसके बाद और इ का उदास रंग के साड़ी पहिर ली सुहागिन के लाल पीला पहिरे के चाहीं …..!

इसलिए मैं खूब चटक रंग की साड़ी , लाल लिपस्टिक , लाल हरी मैचिंग चूड़ियाँ……. और फिर विवाह में जाने के लिए दिन गिनने लगी..!

और फिर समाप्त हुई प्रतीक्षा की घड़ी…. गांव पहुंचते ही भव्य स्वागत…. कुछ देर के लिए तो मैं खुद को राजकुमारी महसूस करने लगी थी…!

फिर चाची मेरा नज़र उतारते हुए सबको ..सुनाते हुए कहने लगीं देखो तो रीना को  ( मेरे घर का नाम रीना )  एतना दिन राजधानी में रहे के बादो बदली नहीं….. अउर इहाँ देखो इ सबको दू दिन शहर का गईं लगीं चिरइया कट बार कटा के अंग्रेजी छांटे….!

फिर सबसे बातें करते करते कब शाम हो गई पता ही नहीं चला और शुरू हो गया गाना बजाना ढोलकी के थाप पर…… बन्नी अपनी सुहाग मांगे डिबिए में………!

तभी मेरी नज़र मीना भाभी पर पड़ी जो कि हल्के वस्त्रों में लिपटी होठों पर कृत्रिम मुस्कान बिखेरते हुए पूरे वातावरण को संगीतमय कर रही थीं.!

अभी पिछले वर्ष ही तो भैया उन्हें श्वेत वस्त्रों का उपहार देकर सदा के लिए चले गए थे अपने इस सुंदर संसार को छोड़कर…!

बेचारी मीना भाभी को कितना प्रेम था रंगों से… भर भर मांग सिंदूर… कलाइयों में अठखेलियाँ करती सुन्दर सुन्दर रंग बिरंगी चूड़ियाँ… माथे की बिंदिया सब छीन ली गई थी मीना भाभी से….. नीयति ने तो उनके साथ क्रूर खेल खेला ही था… पर अपने कहां कम थे… कुरीतियों और कुप्रथाओं के जंजीरों में जकड़ कर छीन लिए थे मीना भाभी के सौन्दर्य प्रसाधन….!

फिर भी मीना भाभी अपने होठों पर मुस्कान बिखेरते हुए मुझे भी खींच ले गईं नाचने के लिए.. खूब नाची गाईं…

इधर कुछ रिश्तेदारी की औरतें आपस में खुसुर फुसुर कर रहीं थीं… मैं उनका आशय समझ गई थी…. शायद वे एक विधवा के चेहरे पर खुशी की एक झलक बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं…. या उनकी नजरों में विधवा का खुश रहना गुनाह था शायद….!

मीना भाभी इन सब बातों से बेखबर नाच गाने के बीच में उठ उठ कर अपना काम भी निपटा आती थी और फिर आकर ढोलकी के थाप के साथ वातावरण में अपना मधुर संगीत घोल रहीं थीं….!

दूसरे दिन हल्दी मटकोड़ का रस्म था मीना भाभी पूरी तैयारी कर रही थीं….. उसके बाद कोहबर लिखना था जिसमें दिवार पर दूल्हा दुल्हन का नाम लिखकर फूल पत्तियों आदि से चित्रांकन किया जाता है….जिसमें मीना भाभी पारंगत थीं………. सबका कोहबर वही लिखती थीं….. बेचारी सुबह से ही लिखने के लिए घोल तैयार कर रही थी….. मुझे कई तरह के डिजाइन दिखा रही थी……. पूछ रही थी कौन सा बढ़िया रहेगा……..!

जैसे ही भाभी कोहबर लिखने के लिए जाने लगीं तो चाची का आवाज आया… रुको……. तुम्हें यह नहीं पता कि हल्दी और कोहबर की रस्में सिर्फ सुहागिने ही करती हैं……..!

उसके बाद तो मीना भाभी के हांथों से हल्दी और रंगों के थाल छलक गए…… सारे रोके हुए अश्रु बांध तोड़ कर बहनों लगे…………..तमाशा न बन जाए इसलिए शायद वे अपने कमरे में चली गई….!

पर उनपर ध्यान कौन देता……. शुभ मुहूर्त निकल न जाए इसलिए सभी लोग हल्दी कोहबर आदि रस्मों में व्यस्त हो गए…!

पर मेरा मन उन रस्मों में नहीं लगा और मैं मीना भाभी के कक्ष में चली गई……… काफी मान मनुहार करने के बाद वे फफक फफक कर रोने लगी… कहने लगीं नाचने गाने में मेरा भी जी नहीं लग रहा था पर ननद की शादी की खुशी में  मैं अपने गम को शामिल नहीं करना चाहती थी………… और फिर रो रोकर कहने लगीं कि आप ही बताइए कि मेरे पति तो बाद में थे पहले अम्मा जी के बेटे थे फिर उनके शरीर पर उनका भूत नहीं सवार हुआ और मुझपर उनका भूत सवार हो गया जो मैं शुभ कार्यों में शामिल नहीं हो सकती…….और मैं निरुत्तर……क्या उत्तर देती…….मेरा भी मन तो यही प्रश्न कर रहा था कि क्यों इन कुरीतियों के सर्प दंश को सिर्फ पत्नियों को ही झेलना पड़ता है….?

© किरण सिंह

*किरण सिंह

किरण सिंह जन्मस्थान - ग्राम - मझौंवा , जिला- बलिया ( उत्तर प्रदेश) जन्मतिथि 28- 12 - 1967 शिक्षा - स्नातक - गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, बलिया (उत्तर प्रदेश) संगीत प्रभाकर ( सितार ) प्रकाशित पुस्तकें - 20 बाल साहित्य - श्रीराम कथामृतम् (खण्ड काव्य) , गोलू-मोलू (काव्य संग्रह) , अक्कड़ बक्कड़ बाॅम्बे बो (बाल गीत संग्रह) , " श्री कृष्ण कथामृतम्" ( बाल खण्ड काव्य ) "सुनो कहानी नई - पुरानी" ( बाल कहानी संग्रह ) पिंकी का सपना ( बाल कविता संग्रह ) काव्य कृतियां - मुखरित संवेदनाएँ (काव्य संग्रह) , प्रीत की पाती (छन्द संग्रह) , अन्तः के स्वर (दोहा संग्रह) , अन्तर्ध्वनि (कुण्डलिया संग्रह) , जीवन की लय (गीत - नवगीत संग्रह) , हाँ इश्क है (ग़ज़ल संग्रह) , शगुन के स्वर (विवाह गीत संग्रह) , बिहार छन्द काव्य रागिनी ( दोहा और चौपाई छंद में बिहार की गौरवगाथा ) ।"लय की लहरों पर" ( मुक्तक संग्रह) कहानी संग्रह - प्रेम और इज्जत, रहस्य , पूर्वा लघुकथा संग्रह - बातों-बातों में सम्पादन - "दूसरी पारी" (आत्मकथ्यात्मक संस्मरण संग्रह) , शीघ्र प्रकाश्य - "फेयरवेल" ( उपन्यास), श्री गणेश कथामृतम् ( बाल खण्ड काव्य ) "साहित्य की एक किरण" - ( मुकेश कुमार सिन्हा जी द्वारा किरण सिंह की कृतियों का समीक्षात्मक अवलोकन ) साझा संकलन - 25 से अधिक सम्मान - सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान ( उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ 2019 ), सूर पुरस्कार (उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान 2020) , नागरी बाल साहित्य सम्मान बलिया (20 20) राम वृक्ष बेनीपुरी सम्मान ( बाल साहित्य शोध संस्थान बरनौली दरभंगा 2020) ज्ञान सिंह आर्य साहित्य सम्मान ( बाल कल्याण एवम् बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल द्वारा 2024 ) माधव प्रसाद नागला स्मृति बाल साहित्य सम्मान ( बाल पत्रिका बाल वाटिका द्वारा 2024 ) बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन से साहित्य सेवी सम्मान ( 2019) तथा साहित्य चूड़ामणि सम्मान (2021) , वुमेन अचीवमेंट अवार्ड ( साहित्य क्षेत्र में दैनिक जागरण पटना द्वारा 2022) जय विजय रचनाकर सम्मान ( 2024 ) आचार्य फजलूर रहमान हाशमी स्मृति-सम्मान ( 2024 ) सक्रियता - देश के प्रतिनिधि पत्र - पत्रिकाओं में लगातार रचनाओं का प्रकाशन तथा आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन से रचनाओं , साहित्यिक वार्ता तथा साक्षात्कार का प्रसारण। विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों पर अतिथि के तौर पर उद्बोधन तथा नवोदित रचनाकारों को दिशा-निर्देश [email protected]