इन्तजार
किसी मित्र को रोकने का प्रयास किया गया है इन पंक्तियों के माध्यम से ——
••••••••••••••••••••
यह दर्द आया कहाँ से,
क्या हो गया आपको,
क्यूँ जा रहीं हैं ऐसे,
छोड़कर हम सबको।
एक बार किजीए विचार,
हमलोग अपने पोस्ट पर,
लिखे स्वर्णिम अक्षरों में,
करेंगे किनका इन्तजार।
करेंगे किनका इन्तजार!!!!!॥१॥
•
नहीं नहीं आप नहीं जाओ,
आपके बिन हम सुना सुना हो जायेंगे।।
आप ऐसी कहानी नहीं सुनाओ,
हमको ऐसी कहानी रास नहीं आयेगी।।
आपकी खुशी हम सबकी खुशी,
हम सब आपके बिन खुश नहीं रह पायेगे।।
नहीं नहीं आप नहीं जाओ!!!!॥२॥
नहीं नहीं आप नहीं जाओ,
आपके बिन हम सुना सुना हो जायेंगे।। बहुत अच्छा परिआस .