परीक्षा
जीवन पथ पर बार बार देते हैं सभी परीक्षा
कभी अपनो को कभी गैरों को
फिर भी कहां सुलझते हैं वो सवाल
जिनका उत्तर निरूत्तर रहने से बेहतर है
फिर भी परीक्षा तो देनी होगी अपनों को समय समय पर
सही होने की ,सच्चे होने की, ईमानदारी की
क्या पता कहीं उलझ न जाएं फिर वो रिशते
जो समय समय पर मांगते हैं हमसे परीक्षा
खुद को साबित करने की प्यार दिखाने की परीक्षा।।।
— कामनी गुप्ता
अच्छी कविता !
धन्यवाद सर जी