संस्मरण

नभाटा ब्लाॅग पर मेरे दो वर्ष-2

मैंने अपना पहली पोस्ट 4 जनवरी 2012 को ‘श्रीगणेशाय नमः’ शीर्षक से लिखी, जो एक भूमिका के रूप में थी। नभाटा में तीन दिनों में एक पोस्ट लिखने की अनुमति है, हालांकि चालू विषयों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होता। इसलिए मैं प्रायः तीन-चार दिनों में ही एक पोस्ट लिखता था और उसे ब्लाॅग पर डाल देता था।

मेरी अगली पोस्ट थी- ‘मूर्खात्मा गाँधी और पोंगा पंडित नेहरू’।

http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/…/%E0%A4%A…

शीर्षक से स्पष्ट है कि इसमें गाँधी और नेहरू के हिन्दुत्व विरोधी और मुस्लिम परस्त कार्यों और विचारों की आलोचना की गयी थी। इसमें मैंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि मैं भी पहले गांधी का भक्त था, लेकिन जैसे जैसे मुझे गांधी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिली, वैसे वैसे उनके प्रति मेरे विचार बदलते गये।

इस पोस्ट पर मुझे अपने समर्थन में कई टिप्पणियां मिलीं और केवल एक व्यक्ति ने मेरे विचारों का विरोध किया। इस प्रतिक्रिया से मेरा हौसला बढ़ा।

सम्पादक मंडल की पहली आपत्ति

मेरा अगला लेख था ‘इस्लाम से बेखबर गाँधी’

http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/…/%E0%A4%8…

इसमें मैंने बताया था कि गांधी को इस्लाम की पूरी और सही जानकारी नहीं थी नहीं तो उनके विचार कुछ अलग होते। कुरान में एक-दो नहीं बल्कि 24 आयतें ऐसी हैं जिनमें काफिरों अर्थात् गैर-मुसलमानों के प्रति घृणा और हिंसा की प्रेरणा दी गयी है। इस लेख को ब्लाॅग पर लाइव करने से पहले मुझे नभाटा के सम्पादक मंडल का ईमेल मिला कि इस लेख की निम्नलिखित पंक्तियां हटाने के बाद ही लेख प्रकाशित किया जाएगा-
“वास्तव में जिन मुहम्मद के माध्यम से ये आयतें आई बताई जाती हैं, वे पढ़े-लिखे नहीं थे, बल्कि पूरी तरह अनपढ़ थे. इसलिए इन आयतों में कोई अर्थ छिपा होने की कोई संभावना नहीं है और ये सीधे-सपाट शब्दों में ठीक वही कहती हैं जो वे कहना चाहती हैं. इन आयतों के आदेशों को मानने वाला व्यक्ति केवल आतंकवादी और अत्याचारी ही बनेगा. वह शांति-पसंद व्यक्ति तो कदापि नहीं बन सकता.”

हालांकि मैं इन पंक्तियों में कुछ भी अनुचित नहीं समझता, क्योंकि इसमें एक सर्वमान्य तथ्य को ही व्यक्त किया गया है कि मुहम्मद अनपढ़ थे। लेकिन नभाटा के सम्पादक को संतुष्ट करने के लिए मैंने इनको हटाने की स्वीकृति दे दी और तब यह लेख लाइव हुआ।

जैसा कि स्वाभाविक है, इस लेख पर कई मुस्लमान भाइयों ने बहुत विरोधात्मक टिप्पणियाँ कीं. मैंने अपने मत के अनुसार उनका उत्तर दिया और कई अन्य विचारकों जिनमें राज हैदराबादी प्रमुख थे ने भी उनके उत्तर दिए. इस लेख पर हुई बहस को आप लिंक खोलकर पढ़ सकते हैं.

विजय कुमार सिंघल

डॉ. विजय कुमार सिंघल

नाम - डाॅ विजय कुमार सिंघल ‘अंजान’ जन्म तिथि - 27 अक्तूबर, 1959 जन्म स्थान - गाँव - दघेंटा, विकास खंड - बल्देव, जिला - मथुरा (उ.प्र.) पिता - स्व. श्री छेदा लाल अग्रवाल माता - स्व. श्रीमती शीला देवी पितामह - स्व. श्री चिन्तामणि जी सिंघल ज्येष्ठ पितामह - स्व. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती जी महाराज शिक्षा - एम.स्टेट., एम.फिल. (कम्प्यूटर विज्ञान), सीएआईआईबी पुरस्कार - जापान के एक सरकारी संस्थान द्वारा कम्प्यूटरीकरण विषय पर आयोजित विश्व-स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजयी होने पर पुरस्कार ग्रहण करने हेतु जापान यात्रा, जहाँ गोल्ड कप द्वारा सम्मानित। इसके अतिरिक्त अनेक निबंध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत। आजीविका - इलाहाबाद बैंक, डीआरएस, मंडलीय कार्यालय, लखनऊ में मुख्य प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) के पद से अवकाशप्राप्त। लेखन - कम्प्यूटर से सम्बंधित विषयों पर 80 पुस्तकें लिखित, जिनमें से 75 प्रकाशित। अन्य प्रकाशित पुस्तकें- वैदिक गीता, सरस भजन संग्रह, स्वास्थ्य रहस्य। अनेक लेख, कविताएँ, कहानियाँ, व्यंग्य, कार्टून आदि यत्र-तत्र प्रकाशित। महाभारत पर आधारित लघु उपन्यास ‘शान्तिदूत’ वेबसाइट पर प्रकाशित। आत्मकथा - प्रथम भाग (मुर्गे की तीसरी टाँग), द्वितीय भाग (दो नम्बर का आदमी) एवं तृतीय भाग (एक नजर पीछे की ओर) प्रकाशित। आत्मकथा का चतुर्थ भाग (महाशून्य की ओर) प्रकाशनाधीन। प्रकाशन- वेब पत्रिका ‘जय विजय’ मासिक का नियमित सम्पादन एवं प्रकाशन, वेबसाइट- www.jayvijay.co, ई-मेल: [email protected], प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्य सम्पर्क सूत्र - 15, सरयू विहार फेज 2, निकट बसन्त विहार, कमला नगर, आगरा-282005 (उप्र), मो. 9919997596, ई-मेल- [email protected], [email protected]

3 thoughts on “नभाटा ब्लाॅग पर मेरे दो वर्ष-2

  • विजय भाई , मैंने आप के दोनों नभाटा के ब्लॉग पड़े और सच कहूँ तो मुझे बहुत ही अछे लगे और १०० % सही लगे .मैंने यह बात बहुत दफा लिखी है कि २० करोड़ इंडिया के बीस करोड़ बंगला देश के और बीस करोड़ पाकिस्तान के मुस्लिम कभी हिन्दू या बोधि थे और अफगानिस्तान भी कभी हिन्दू देश था जैसा कि गांधारी (कंधार ) नाम से जाहर होता है और जो अभी अभी अफगानिस्तान में महात्मा बुध का बुत्त बम्बों से उड़ाया गिया है ,किया इस में भी सैक्लुरिज्म ही दिखाई देता है ?

  • लीला तिवानी

    प्रिय विजय भाई जी, उन दिनों तीन दिन में एक रचना प्रकाशित करने का प्रतिबंध था, मैं सप्ताह में एक पोस्ट ही प्रकाशित करती थी. अब तो लोग दिन में 3-4 ब्लॉग्स भी प्रकाशित कर देते हैं. इस साल से मैं भी रोज़ एक ब्लॉग प्रकाशित कर रही हूं, क्योंकि मेरे लगभग 100 ब्लॉग्स बने पड़े हैं. मुझे शुरु में ही स्व-संपादक बना दिया गया था, क्योंकि पाठक पन्ना में भी मेरी 5-600 रचनाएं छ्प चुकी थीं. आप तो जानते ही हैं, कि मुझे राजनीतिक या विवादास्पद ब्लॉग्स पढ़ने-लिखने में कोई रुचि नहीं है (आपके ब्लॉग्स तो मैं सारे पढ़ती थी ), पर जिनकी भाषा-शैली संयत व तार्किक होती थी, उनके ब्लॉग्स मैं अवश्य पढ़ती थी. आपकी बात सुनकर तो ऐसा लगता है, कि आपने इतने साल बात मन में कैसे रखी? ख़ैर आपके लिए तो अच्छा ही हुआ, अन्यथा इतनी उच्च स्तरीय पत्रिका कैसे निकल पाती!

    • विजय कुमार सिंघल

      आभार बहिन जी ! पहले नाटक पर गंभीर ब्लॉग लिखने वालों की बड़ी संख्या थी और उन पर कमेंट भी बहुत आते थे। इसलिए तीन दिन में एक ब्लॉग का नियम था। अब ऐसे ब्लॉगर बहुत कम रह गये हैं। इसलिए नियम हटा लिया होगा। कुछ दिन पहले मैं नभाटा ब्लॉग पर गया तो वहाँ १० में से ९ पोस्ट आपकी ही थीं जिनको सबसे अधिक कमेंट मिले थे। इसका मतलब है कि शेष ब्लॉगर लगभग बेकार हैं।
      मैं जय विजय पर ख़ुश हूँ।

Comments are closed.