कविता

कविता : हर बात में तुम

हर बात में तुम,
जज्बात में तुम !
मेरा दिन हो तुम,
मेरी रात हो तुम !
बेनाम है तुमसे… रिश्ता मेरा
हमसफ़र नहीं, हमराज़ हो तुम !!

मेरी याद भी तुम,
फरियाद भी तुम !
जो दिल में बजे,
वो साज हो तुम !
साथ रहेगा … बस एहसासों में
चाहे जीवन की, बुनियाद हो तुम !!

अंजु गुप्ता

*अंजु गुप्ता

Am Self Employed Soft Skill Trainer with more than 24 years of rich experience in Education field. Hindi is my passion & English is my profession. Qualification: B.Com, PGDMM, MBA, MA (English), B.Ed

2 thoughts on “कविता : हर बात में तुम

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    सुंदर

    • अंजु गुप्ता

      हार्दिक धन्यवाद

Comments are closed.