सूर्य पर हायकू
(१)
तपती धरा
फसल झुलसती
तेज है धूप
(२)
सूर्य की गर्मी
झुलसाती बदन
सही ना जाये
(३)
सूर्य किरणें
प्रभात का संदेश
उजाला फैले
(४)
रोज उदित
सूरज नारायण
नव संदेश
(५)
स्कूल है जाना
बालक परेशान
तेज है गर्मी
— गीता पुरोहित
जयपुर