गीतिका/ग़ज़ल

निगाहो का वार

जब निगाहो का वार होता है
जिस्म अक्सर शिकार होता है
चैन आता नहीं कहीं पर भी
तीर जब दिल के पार होता है

मांगते हैं तुझे दुआओ मे
ख्वाब जब तार तार होता है

नींद आती नहीं इन आखों में
बस तिरा इन्तज़ार होता है

देखती हूँ मैं आइना जब जब
अक्स मैं सिर्फ यार होता है

अनुपमा दीक्षित मयंक

अनुपमा दीक्षित भारद्वाज

नाम - अनुपमा दीक्षित भारद्वाज पिता - जय प्रकाश दीक्षित पता - एल.आइ.जी. ७२७ सेक्टर डी कालिन्दी बिहार जिला - आगरा उ.प्र. पिन - २८२००६ जन्म तिथि - ०९/०४/१९९२ मो.- ७५३५०९४११९ सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन छन्दयुक्त एवं छन्दबद्ध रचनाएं देश विदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रो एवं पत्रिकाओ मे रचनाएं प्रकाशित। शिक्षा - परास्नातक ( बीज विग्यान एवं प्रोद्योगिकी ) बी. एड ईमेल - [email protected]