गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

किसी की बात को हम-तुम कहां और कब समझते हैं,
पर अपने काम की होती है तो हम सब समझते हैं

किसी महफिल में भूले से भी तुम दिल की नहीं कहना,
कहो कुछ लोग तो कुछ और ही मतलब समझते हैं

ना जाने जाल कैसा है ये हाथों की लकीरों का,
कि उलझन और बढ़ती है इसे जब-जब समझते हैं

जिन्हें रखा था हमने इस चमन की निगहबानी को,
वो पहरेदार अब इसको अपनी मनसब समझते हैं,

बुझाने को पेट की आग चलता है आग पर वो,
तमाशाई मगर इसको बस इक करतब समझते हैं

सिखाती है सबक कोई नया हर रोज़ हमको ये,
हम इस जिंदगी को ही अपना मकतब समझते हैं

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- [email protected]