नभाटा ब्लॉग पर मेरे दो वर्ष – 14
राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद
मैं नव भारत टाइम्स (नभाटा) में अपने ब्लॉग पर मुख्य रूप से राजनैतिक विषयों पर लेख लिख करता था. इनमें से अनेक विषय विचारोत्तेजक हुआ करते थे. एक समय राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद गर्म था और राम जन्म भूमि के लिए देश भर में बहुत आन्दोलन चल रहा था. मैंने इस विवाद के बारे में दो भागों में एक लेख लिखा. इनके लिंक नीचे दे रहा हूँ.
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%B0-%E0%A4%AE-%E0%A4%9C%E0%A4%A8-%E0%A4%AE%E0%A4%AD-%E0%A4%AE-%E0%A4%AC-%E0%A4%AC%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A4%B8-%E0%A4%9C-%E0%A4%A6-%E0%A4%B5-%E0%A4%B5-%E0%A4%A6-1
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%B0-%E0%A4%AE-%E0%A4%9C%E0%A4%A8-%E0%A4%AE%E0%A4%AD-%E0%A4%AE-%E0%A4%AC-%E0%A4%AC%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A4%B8-%E0%A4%9C-%E0%A4%A6-%E0%A4%B5-%E0%A4%B5-%E0%A4%A6-2
पहले भाग में मैंने इस विवाद के उत्पन्न होने और आन्दोलन छिड़ने की पृष्ठभूमि का विवरण दिया और दूसरे भाग में इस विवाद के ऐतिहासिक और तकनीकी पहलुओं की चर्चा की. इसमें मैंने बाबरी पक्ष द्वारा उठाये गए सवालों के ठोस उत्तर भी दिए थे.
इन दोनों भागों पर पाठकों में बहुत बहस छिड़ी. इन पर इतने कमेंट आये जितने इससे पहले किसी भी लेख पर नहीं आये थे. आप इन कमेंटों को पढ़कर देख सकते हैं कि यह बहस कितनी उग्र थी. अनेक कमेंट बहुत आपत्तिजनक भाषा में थे, जिनको मैंने स्वयं हटा दिया और ब्लॉग पर नहीं आने दिया. फिर भी कई आपत्तिजनक कमेंट जो मेरी आलोचना में थे, ब्लॉग पर आ गए. मैंने उनका उचित उत्तर भी दिया. मेरे उत्तर आप अभी भी पढ़ सकते हैं, लेकिन आपत्तिजनक कमेंटों को बाद में नभाटा ने स्वयं हटा दिया था.
— विजय कुमार सिंघल
भाद्रपद शु. 2, सं 2073 वि. (3 सितम्बर 2016)