जग खुशहाल बना देना
आई बाल दिवस की वेला,
हम तुमको कुछ बतलाएं,
कुछ तुमसे भी सीखेंगे हम,
कुछ तुमको हम सिखलाएं.
बच्चे मन के सच्चे होते,
सच्चे बनकर दिखलाना,
साहस के पुतले हो सबको,
सीख निराली सिखलाना.
सपने देखो, उन सपनों को,
पूरा करना, मत डरना,
सपनों को ही लक्ष्य बना लो,
खुशियों से अग-जग भरना.
शांति-अमन का पाठ पढ़ाकर,
देश की शान बढ़ा देना,
नई-नई तकनीकों से,
जग खुशहाल बना देना.