लघुकथा

खेल

“क्या बहू तुम्हें यही जगह मिली ! हमारी उम्र मन्दिर में हरे राम हरे कृष्ण जपने का है । तुम हमें कलियुगी रास लीला दिखलाने विक्टोरिया मेमोरियल ,काली घाट घूमा रही हो । झाड़ियों के ओट में ,अंधेरों को साया बनाये , आँखों में बेहयाई की लाली लगाये ये युवा साबित क्या करना चाहते हैं ?” इंजीनियर्स नेशनल कॉंग्रेस में शामिल होने आये बेटा गुप्ता जी के साथ आई उनकी माँ अपनी बहु पर गुस्सा कर बैठीं।

सलाह दे बैठीं श्रीमति सिन्हा। “अभी समय है , कठिन संघर्ष का । मेहनत कर अपने को एक मुकाम पर ला खड़े करने का । जो समय घर पहुंच कर अध्ययन करने का है , उस समय को यूँ चुम्मा चाटी करते हुए नष्ट करते हुए जग को नजरें चुराने में विवश कर रहा सब ।”

तभी सबकी नजर पड़ी, एक लड़का एक लड़की को बलजोरी कलाई पकड़ घसीटने का प्रयास कर रहा था । लड़की अपनी सामर्थ्य भर छुड़ाने का प्रयास कर रही थी । एक अन्य जोड़ी काफी तेजी से आकर उन दोनो को समझाने का प्रयास करने लगी ।

“देखो देखो क्या फ़िल्मी अंदाज है!” गुप्ता जी की माँ फिर अपनी बहू पर दांत पीसने लगी।

*विभा रानी श्रीवास्तव

"शिव का शिवत्व विष को धारण करने में है" शिव हूँ या नहीं हूँ लेकिन माँ हूँ