कविता

जला देंगे…।

।। जला देंगे..।।
यही था हमारा
सर्वश्रेष्ठ मध्यम मार्ग
जो अनादि काल का
उन्नायक जीवन
एक दूसरे के साथ
जिस किसी की निंदा व स्तुति
कहीं न रही..
इसी महान शीतल छाया में
दिव्य योग साधना में
सभी रह रहे थे
अपने आपमें, अंतरंग शोध में
हरेक ज्ञान-विज्ञानी।
इस महान तरू के
हर पत्ते में
ऊँच-नीच, भेद-विभेद का
कुरीति की ढेरा लगाया,
काल कूट विष भर दिया किसने..?
युग-युगों में ..
स्वार्थी का हर कोना
खुरेद-खुरेदकर हम पहचानें
आधुनिकता में जगे हर किरण का
सुवर्णमय मौका अपने कंधों में उठायें
कदम-कदम चलाते
एकता का गीत गाते
कुटिल तंत्रों का जाल हम तोड़ देंगे
स्वार्थ भावना के हर पन्ने को
भस्म होने तक हम जला देंगे
हर अक्षर को हम जला देंगे।
…. पी .रवींद्रनाथ।

पी. रवींद्रनाथ

ओहदा : पाठशाला सहायक (हिंदी), शैक्षिक योग्यताएँ : एम .ए .(हिंदी,अंग्रेजी)., एम.फिल (हिंदी), सेट, पी.एच.डी. शोधार्थी एस.वी.यूनिवर्सिटी तिरूपति। कार्यस्थान। : जिला परिषत् उन्नत पाठशाला, वेंकटराजु पल्ले, चिट्वेल मंडल कड़पा जिला ,आँ.प्र.516110 प्रकाशित कृतियाँ : वेदना के शूल कविता संग्रह। विभिन्न पत्रिकाओं में दस से अधिक आलेख । प्रवृत्ति : कविता ,कहानी लिखना, तेलुगु और हिंदी में । डॉ.सर्वेपल्लि राधाकृष्णन राष्ट्रीय उत्तम अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एवं नेशनल एक्शलेन्सी अवार्ड। वेदना के शूल कविता संग्रह के लिए सूरजपाल साहित्य सम्मान।