कविता

कविता : नवजीवन

नवजीवन
********

आशंकित सी मैं…
थी व्याकुल
दर्द- वेदना से आकुल
मिला चैन
थमा सैलाब !
फिर…
नवजीवन की गूंजी आवाज़ !

अजब अनुभूति
नया अहसास
जीवन की हुई पूरी
हर – इक आस !
अंजाने…
पर पहचाने लगे अंग
नौ माह रहे, जो मेरे संग !

गोद आई
मेरी परछाई,
खुशी से आँख
मेरी भर आयी !
अंजानी पर…
लगी पहचानी छूअन
हुआ दूर, सब सूनापन !

बन बेटी
“लक्ष्मी” आई मेरे घर
पावन किया उसने, मेरा दर !
उडे़लूँगी उस पर
अपना प्यार
माँ कहलाने का दिया जिसने…
प्रथम अधिकार ! !

अंजु गुप्ता

*अंजु गुप्ता

Am Self Employed Soft Skill Trainer with more than 24 years of rich experience in Education field. Hindi is my passion & English is my profession. Qualification: B.Com, PGDMM, MBA, MA (English), B.Ed