कविता

सडक सुरक्षा

सडक सुरक्षा कैसे हो, इस पर आज विचार करें,
चलें सडक के बाँयी ओर, गति पर भी ध्यान धरें।
दो पहियाँ वाहन पर जब हों, हैलमेट को पहनो,
बडे वाहन में सैर करो तो, बैल्ट का प्रयोग करें।
करनी हो जब सडक पार या मुडना हो दाँयें बाँयें,
पहले इन्डीकेटर दें और इधर उधर भी गौर करें।
लाल हरी पीली बत्ती, हम सबको यह समझाती,
सिग्नल का पालन कर, सडकों का उपयोग करें।
पैदल चलना होता भैया, स्वास्थय का खजाना,
सडक किनारे चलकर मित्रों, कानून का सहयोग करें।
गति नियंत्रित यदि गाडी की, ईंधन भी कम लगता,
देखरेख का खर्चा बचाकर, प्रकृति से संयोग करें।
जब भी चलते पैदल या गाडी से तुम चलते,
मोबाईल से बातें अक्सर, दुर्घटना का आगाज करें।
कहे ‘कीर्ति’ सुनों दोस्तों, हो सडक नियमों का पालन,
हर जन रहे सुरक्षित जग में, जीवन का उपभोग करें।
 
डॉ अ कीर्तिवर्धन