तेल बचाएंगे
तेल न व्यर्थ गंवाएं, तेल बचाएंगे- जी हां तेल बचाएंगे
तेल से शक्ति पाएं, तेल बचाएंगे- जी हां तेल बचाएंगे
1. कौन रखेगा ध्यान देश का? हम सब ध्यान रखेंगे
तेल खपत में करके कटौती, अपना काम करेंगे-
2.अच्छे तेल को काम में लाएं, धुंआं-रहित हो वाहन
कार्बोरेटर साफ रखेंगे और पाक हो दामन-
3.आई.एस.आई गैस स्टोव्ह से, खाना रोज़ पकाएं
प्रैशर कुकर को काम में लाएं, ईंधन कुछ तो बचाएं-
4.वाहन-इंजिन ठीक रखें और मिलकर आएं-जाएं
मिलकर रहना भी हम सीखें, तेल भी तनिक बचाएं-
5.रखें तेल का लेखा-जोखा, ऑक्सीजन हो पूरी
व्यर्थ (खर्च होते हुए) -ताप से शक्ति पाएं, हो न कोई कोई मजबूरी-
6.आओ हम सब तेल बचाने की विधियां अपनाएं
जीवन हो खुशहाल हमारा, सबको राह बताएं-