स्वच्छता और स्वास्थ्य (नारे)
1.जहां स्वच्छता स्वास्थ्य वहीं है,
सच पूछो तो स्वर्ग वहीं है.
2.तन स्वस्थ तो, मन प्रसन्न हो,
मन प्रसन्न तो, तन स्वस्थ हो.
3.तन की स्वच्छता, मन का स्वास्थ्य,
सुखी जीवन, जब हो आरोग्य.
4.हमारा यत्न यही अविराम,
हर तन बने निरोग का धाम.
5.स्वर्ग कहां है, स्वास्थ्य कहां है?
स्वच्छता का राज्य जहां है.
6.कैसे जीतें जीवन-संग्राम?
जीवन हो जब स्वास्थ्य का धाम.
7.पहला सुख निरोगी काया,
स्वच्छता से है स्वास्थ्य पाया.