साक्षरता बारहमासा अक्तूबर (दिवाली)
मेरे देश में साक्षरता की, लहर चली है निराली 754/9.7.95
साक्षरता के दीप जलाती, आई सुखद दिवाली-
1.घर का कोना-कोना साफ हो, चारों ओर सफाई
मन में भी हो साक्षरता की, सुंदर चटक सफाई
तभी लगेगा देश में सच्ची, आई सुखद दिवाली
साक्षरता के दीप जलाती, आई सुखद दिवाली-
2.नए-नए कपड़े पहनें हम, काम भी कर लें अच्छे
साक्षरता का नेक संदेशा, फैलाएं सब बच्चे
सब मिलजुल तब प्रेम से बोलें, आई सुखद दिवाली
साक्षरता के दीप जलाती, आई सुखद दिवाली-
3.लक्ष्मी जी की पूजा कर लें, सरस्वती को मनाएं
धन देंगी लक्ष्मी जी हमको, साक्षरता भी पाएं
सबको बांटें साक्षरता की, ताज़ी-अच्छी मिठाई
साक्षरता के दीप जलाती, आई सुखद दिवाली-